सूर्य के राशि परिवर्तन को संक्रांति कहा जाता है. सालभर में 12 संक्रांति आती हैं जिनमें से मिथुन संक्रांति एक है. मिथुन संक्रांति (Mithun sankranti 2021 Kab Hai) के दिन सूर्य का वृषभ राशि से मिथुन राशि में गोचर होता है. इस साल मिथुन संक्रांति 15 जून 2021 को मनाई जाएगी. ज्येष्ठ माह में सूर्यदेव मिथुन राशि में प्रवेश करते हैं जिस कारण इसे मिथुन संक्रांति कहा जाता है. इस दिन सूर्यदेव की विशेष पूजा की जाती है | आईए जानते हैं शुभ मुहूर्त और पूजा विधि |
#MithunSankranti2021 #MithunSankranti2021ShubhMuhurat